बुलन्दशहर

राशन डीलर की हेकड़ी, घटतोली सभी के साथ नहीं बख्शा जाएगा कोई भी कार्डधारी

विभाग मेहरबान एक और दुकान अटैच कर दिया वरदहस्त

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) कस्बा औरंगाबाद में एक राशन डीलर ऐसा भी है जो तमाम नियम कानून को ताक पर रखकर धड़ल्ले से गरीबों के राशन पर खुलेआम डाका डाल रहा है। जहां प्रदेश सरकार ने प्रत्येक उपभोक्ता को पांच किलोग्राम राशन प्रति यूनिट दिये जाने के आदेश दिए हैं वहां यह डीलर किसी भी उपभोक्ता को पूरा राशन देने को तैयार ही नहीं है। किसी को साढ़े चार किलो के हिसाब से तो किसी को सिर्फ चार किलो ही प्रति यूनिट देकर टरकाया जा रहा है। इस डीलर पर आपूर्ति विभाग का वरदहस्त और खुला संरक्षण प्राप्त होना बताया जा रहा है। कस्बे के एक राशन डीलर लक्ष्मन सिंह ने कुछ समय पूर्व निजी कारणों से त्यागपत्र दे दिया था। इस दुकान को अस्थाई तौर पर रामसिंह के यहां अटैच कर दी गई थी। लेकिन अधिकारियों की मनमानी देखिए इस माह से लक्ष्मण सिंह की दुकान को भी इसी सुशील कुमार के यहां अटैच कर दिया गया है। मौहल्ला मुरादनगर वासियों का कहना है कि घटतौली की शिकायत करने पर अधिकारी सुनते ही नहीं है। उल्टा राशन डीलर कार्ड कैंसिल कराने की धमकी दे देता है। ताज्जुब तो यह है कि राशन की यह घटतौली किसी सपा बसपा या कांग्रेस की सरकार में नहीं हो रही है बल्कि भाजपा की उस महान सरकार में हो रही है जिसके मुखिया और कोई नहीं बल्कि खुद योगी आदित्यनाथ जी हैं।

पूर्ति निरीक्षक दीपांकर शर्मा ने काल रिसीव ही नहीं किया। इसलिए उनका वर्ज़न नहीं लिया जा सका।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!