बुलन्दशहर
तड़के भोर में हुई छापामारी से बिजली चोरों में मचा हड़कंप
आधा दर्जन से अधिक लोग बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़े गए, होगी कठोर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी जांच
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) विद्युत विभाग ने मंगलवार को तड़के कस्बे में जगह-जगह छापामार कार्रवाई कर आधा दर्जन से अधिक घरों में बिजली चोरी रंगे हाथों पकड़ी। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से विद्युत चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।
विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में छापामार दल ने बहुत सुबह अनेक स्थानों पर जांच पड़ताल शुरू की। टीम ने बिजली चोरी करते लोगों के घरों की विडियो बना कर साक्ष्य एकत्र किए।
जूनियर इंजीनियर पप्पू सिंह सहित नाइट ड्यूटी कर्मचारी टीम में शामिल रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल