
औरंगाबाद (बुलंदशहर)कस्बे के मौहल्ला तालमनगर में भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को अज्ञात शरारती तत्वों ने ईट मारकर क्षतिग्रस्त कर दी। मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी ने प्रतिमा को ठीक कराकर दलित समाज के आक्रोश को शांत किया।
तालमनगर में ओमदत्त के खेत में लगी बाबा साहेब की प्रतिमा पर गुरुवार की रात्रि में अज्ञात लोगों ने ईट पत्थर मारकर चश्मा तोड़ दिया और क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह प्रतिमा पर पहुंचकर लोगों ने देखा तो लोगों में आक्रोश फैल गया। मौहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी रामनरायण सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर कर लोगों के आक्रोश को शांत किया।क्षतिग्रस्त हिस्से को पेंटर आदि बुलाकर ठीक कराया। पुलिस की समझ-बूझ से स्थिति गंभीर होने से पहले ही काबू पा लिया गया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल