
औरंगाबाद( बुलंदशहर )थाना क्षेत्र के एक गांव से गैर समुदाय का एक युवक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया। लड़की के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। अभियुक्त को जेल भेजा गया है। नाबालिग को वन स्टाप सेंटर भेज दिया गया।
गांव सूरजपुर टीकरी से सोमवार को एक युवक गैर समुदाय की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। लड़की के भाई ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोपी को नामजद करते हुए बरामद किए जाने की मांग की। पुलिस ने मामला दो समुदायों का होने के चलते जांच पड़ताल शुरू कर दी। बालिका और उसके अपहरणकर्ता को नाबालिग बालिका सहित पुलिस ने स्टेट हाइवे स्थित आम के बाग के पास से उस समय हिरासत में ले लिया जब वो कहीं भाग निकलने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। उक्त गिरफ्तारी पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर की। अभियुक्त सादाब पुत्र समशुद्दीन निवासी ग्राम सूरजपुर टीकरी को जेल भेज दिया गया। बरामद बालिका को वन स्टाप सेंटर भेज दिया गया है।
रिपोर्टर राजेंद्रअग्रवाल