मत्स्य विभाग का सैट अप लगवाने का झांसा देकर हड़पे डेढ़ लाख रुपए
एस पी सिटी के आदेश पर मामला दर्ज जांच शुरू

औरंगाबाद (बुलंदशहर )मत्स्य विभाग का सैट अप लगवाने के नाम पर एक युवक ने अपने साले के साथ मिलकर एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए वसूल लिए। आरोप है कि जालसाज ने ना तो सैट अप लगवाया और ना ही रकम वापस की। उल्टे रकम का तकादा करने पर जान से मारने की धमकी दी। एस पी सिटी के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
गांव शरीफपुर भैसरोली थाना अगौता निवासी पदम सिंह पुत्र रतन सिंह ने एस पी सिटी को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अलावा रहीमपुर निवासी रिंकू उर्फ गुरमीत सिंह पुत्र सत्ते सिंह ने अपने यहां मत्स्य विभाग से सैट अप लगवाया हुआ है। इसे दिखाकर वह लोगों से सैट अप लगवाने के नाम पर ठगी करके मोटी रकम वसूल लेता है । इस धंधे में उसका साला और मत्स्य विभाग के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं। आरोप लगाया गया है कि रिंकू ने पीड़ित से सैप
ट अप लगवाने का झांसा देकर सत्तर हजार रुपए चैक द्वारा और पचास हजार रुपए फोन पे द्वारा तथा तीस हजार रुपए नकद वसूल लिए। उसने ना तो सैट अप लगवाया और ना ही उसकी रकम वापस लौटायी। बल्कि रकम वापस मांगने पर जान से मार डालने की धमकी दी।
एस पी सिटी के आदेश पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू की है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल





