दनकौर

श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलिज, दनकौर में नवागंतुक छात्र/छात्राओं केलिए अभिविन्यास (ओरिएन्टशन) कार्यक्रम का किया आयोजन 

दनकौर:आज श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलिज, दनकौर में नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए अभिविन्यास (ओरिएन्टेशन) कार्यक्रम का आयोजन काॅलिज सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल जी एवं प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स जी के दिशा-निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में बी0ए0, बी0काॅम0, बी0एस-सी0 (बायो/मैथ्स), बी0बी0ए0, बी0सी0ए0, एम0ए0 (हिन्दी/अंग्रेजी), एम0काॅम0 के प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के समक्ष समस्त सम्बन्धित शिक्षकों ने अपने-अपने विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये विद्यार्थियों को अपने को परिचित कराया। साथ ही कार्यक्रम में मंच का संचालन डाॅ0 शिखा रानी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर काॅलिज के समस्त प्राध्यापक/प्राध्यापिका क्रमशः उपप्राचार्या डाॅ0 रश्मि गुप्ता, विभागाध्यक्ष डाॅ0 देवानन्द सिंह (कला संकाय), डाॅ0 शिखा रानी, डाॅ0 कोकिल, डाॅ0 संगीता रावल, डाॅ0 राजीव उर्फ पिन्टू, डाॅ0 अज़मत आरा, डाॅ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डाॅ0 नाज़ परवीन, डाॅ0 अनुज कुमार भड़ाना, डाॅ0 सूर्य प्रताप राघव, डाॅ0 निशा शर्मा, श्रीमती प्रीति शर्मा, विभागाध्यक्ष  अमित नागर (विज्ञान संकाय), डाॅ0 रेशा,  महीपाल सिंह, कु0 चारू सिंही, विभागाध्यक्ष डाॅ0 प्रीति रानी सेन (वाणिज्य संकाय), कु0 काजल कपासिया, श्रीमती सुनीता शर्मा, कु0 रश्मि शर्मा, डाॅ0 नीतू सिंह, विभागाध्यक्ष श्रीमती शशि नागर (बी0बी0ए0/बी0सी0ए0 संकाय),  अखिल कुमार, कु0 रूचि शर्मा,  प्रिंस त्यागी, विभागाध्यक्ष डाॅ0 रश्मि जहाँ (बी0एड0 संकाय),  इन्द्रजीत सिंह,  अजय कुमार,  करन नागर,  पुनीत गुप्ता,  रामकिशन सिंह,  बिजेन्द्र सिंह,  विनीत कुमार,  अंकित नागर एवं चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में  बिल्लू सिंह,  ज्ञान प्रकाश कश्यप,  मीनू कुमार व  मोती कुमार,  धनेश कुमार तथा पुरात छात्रों में- बिजेन्द्र सिंह, गुनगुन सैनी, मीनाक्षी, शगुन, शाहीन, आँचल, अखिल कुमार आदि उपस्थित रहें जिन्हें काॅलिज द्वारा सम्मानित किया गया। तथा उपस्थित नव आगन्तुकों ने महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर अपनी-अपनी प्रसन्न्ता प्रकट की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!