समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की बनाई गई रुपरेखा
सरस्वती विद्या मंदिर शिवनगर में हुआ आयोजन
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) सरस्वती विद्या मंदिर शिवनगर प्रबंध समिति की अहम् बैठक गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में आहुत की गई। बतौर मुख्य अतिथि बैठक को संबोधित करते हुए सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष एवं विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता डी के शर्मा ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर बच्चों को विद्मा अर्जन के साथ साथ श्रेष्ठ संस्कार भी देते हैं। बच्चों का सर्वांगीण विकास और हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति हमारा एक मात्र ध्येय है। सभी अध्यापक मनोयोग और कड़ी मेहनत कर बच्चों का भविष्य संवारने में जुटें।
बैठक में विद्यालय के बच्चों के लिए नवनिर्मित भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान प्रयोगशालाओं का भौतिक सत्यापन किया गया और उनके निर्माण कार्य आदि की गहनता से समीक्षा की गई और रखरखाव संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में विद्यालय भवन निर्माण के विकास और विस्तार की रूपरेखा बनाई गई।
इस अवसर पर प्रबंधक ललित शर्मा उर्फ बौबी शर्मा,यशपाल सिंह सोलंकी, वेदप्रकाश गर्ग, नरेंद्र कुमार गर्ग, ओमप्रकाश गौतम, डॉ गजेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सैनी, प्रधानाचार्य बालक राम शर्मा आदि अनेक लोग मौजूद रहे,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल