श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं द्वारा निकली गई पल्स पोलियो जागरूकता रैली
दनकौर:आज श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर गौतम बुद्ध नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सचिव रजनीकांत अग्रवाल और प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स की देखरेख में एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ.देवानंद सिंह के दिशा निर्देशन में स्वयं सेबियों द्वारा विश्व पोलियो दिवस के उपलक्ष्य में पल्स पोलियो अभियान जागरूकता रैली ग्राम सलारपुर में निकाली गई
पल्स पोलियो अभियान जागरूकता रैली में ज्योति वर्मा ( सी.एच. ओ), सुधा( आंगनवाड़ी),अंगूरी (आंगनवाड़ी ),उषा (आशा संगिनी)तथा ग्रामवासी श्री सत्येंद्र नागर जी ने भाग लेकर विशेष रूप से सहयोग दिया! पल्स पोलियो जागरूकता रैली के दौरान स्वयंसेवियों द्वारा “दो बूंद पोलियो की” थीम पर लघु नाटिका प्रस्तुत की! लघु नाटिका में स्वयं सेवी एवं सेविका ईशा,सुल्ताना, सोनिया सैफी,सिमरन सैफी, शिवानी,सिमरन नागर, धीरज,खुशबू ने प्रतिभाग किया! स्वयंसेवियों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली एवं लघु नाटिका की ग्राम वासियों ने बहुत सराहना की! जागरूकता रैली कार्यक्रम में स्वयंसेवी एवं सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया