दो गल्ला व्यापारियों का धान चोरी, आक्रोशित व्यापारियों ने थाने पर पहुंचकर दी पुलिस को तहरीर
पुलिस जांच में जुटी पहले भी कई बार हो चुकी है नवीन अनाज मंडी में चोरी

औरंगाबाद( बुलंदशहर )शनिवार की रात्रि में अज्ञात बदमाश नवीन अनाज मंडी में तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धता बता कर दो गल्ला व्यापारियों का बीस बोरी धान चुरा ले गए। सुबह जानकारी मिलने पर मंडी के व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया। व्यापारियों ने थाने पर पहुंचकर पुलिस को चोरी की लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर चोरी का खुलासा करने की मांग की। थाना प्रभारी ने व्यापारियों को जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया।
नवीन अनाज मंडी में शनिवार की रात में अज्ञात बदमाश पवन कुमार पुत्र स्व लीला सिंह की पवन टृेडर्स दुकान नं एक से नौ बोरी धान तथा बिजेंद्र सिंह निवासी ईलना की दुकान से चौदह बोरी धान चुरा ले गए। बदमाशों ने दोनों दुकानों से लगभग बीस कुंटल धान की चोरी की है। जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदारों को चोरी का पता चला तो उनमें रोष व्याप्त हो गया। अनाज मंडी अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने और चोरी का शीध्र खुलासा करने की मांग की। थाना प्रभारी रामनरायण सिंह ने शीध्र खुलासा करने का आश्वासन दिया। विदित हो कि मंडी में चौकीदार मौजूद रहते हैं और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं इसके बाबजूदचोर चोरी करने में कामयाब हो रहे हैं। इससे पहले भी बिजेंद्र सिंह की दुकान से बदमाश मक्का की चोरी दो बार कर चुके हैं।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल





