गाजियाबाद

“पराग् “की पुण्य समृतियों को समर्पित पराग पर्व का हुआ आयोजन

गाजियाबाद: गौर होम्स क्लव गोविंदपुरम गाजियावाद में गीताभ साहित्यक संस्था के संस्थापक स्वर्गीय ओमप्रकाश चतुर्वेदी “पराग् “की पुण्य समृतियों को समर्पित पराग पर्व का आयोजन हुआ अध्यक्ष श्री कुलदीप तलवार मुर्थन्य साहित्यकार ने किया जिसमें बिशिष्ट अतिथियों के साथ गीताभ पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलन किया तथा वरिष्ठ संगीत कार पंडित हरिदत्त् शर्मा ने संगीतमय सरस्वती वंदना व संस्था का ध्येय गीत ‘गीत को मरने न देंगे’ को प्रस्तुत किया ।संस्था के संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान लखनऊ द्वारा अब तक ओमप्रकाश चतुर्वेदी पराग सम्मान से सम्मानित श्री ओमप्रकाश यति,श्री चंद्र मोहन पांडेय व डॉक्टर जय प्रकाश मिश्र को मंच से सम्मानित किया। इस् पुनीत् अवसर् पर स्वर्गीय पराग की सुपौत्री कुमारी पयोधी चतुर्वेदी व अन्य ने पराग जी की रचानाओं का पाठ किया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए मुरादाबाद से पधारी श्रेष्ठ कवयित्री डॉक्टर अंजू सिह ने वर्तमान घटनाओ को रेखांकित करते हुए

खौफ दिल से निकाल देता है ।

जिस्म टुकड़ों में ढाल देता है।।

दिल में रखता था जिसे उसको ही

वो कुकर में उबाल देता है।।

प्रस्तुत किया

गीत कुँवर श्री पंकज शर्मा ने गीत की सार्थकता को प्रमाणित् करते हुए

कुछ इस अंदाज में प्रस्तुति दी

राधिकामैं तुम्हारा ही था, मैं तुम्हारा ही हूं

हर जनम में तुम्हारा रहूंगा सदा

फिर नया रंग है, फिर नया रूप है

मैं वही कृष्ण हूं, तुम वही राधिका

सुनकर लोग राधे राधे का संकीर्तन करने लगे।

देशकी जानी मानी वरिष्ठ गीतकार डॉक्टर रमा सिह के गीतों पर लोग बीच बीच ताली बजाते हुए नजर आये उन्होंने अपनी दमदार प्रस्तुती कुछ इस प्रकार दी

उसकी मुझपर मेहरबानी हो गई

प्यार की फिर इक कहानी हो गई

रंग घट -घट में बसे उसके रमा

रूह मेरी भी रुहानी हो गई। ।

वादायूँ की पावन धरा से पधारे गीतों के जादूगर श्री नरेन्द्र गरल ने लोगों की एकबार और एक बार और की फरमाईशो पर अपनी दमदार प्रस्तुति कुछ इस अंदाज में दी

साथ में सैकड़ों लोग मिल जायेंगे

तुम अकेले सफर में चलो तो सही।

ये अंधेरे हमेशा को मिट जायेंगे

दीप बन कर कहीं पर जलो तो सही।।

कार्क्रम का सफल संचालन वरिष्ठ हास्य कवि डॉक्टर जयप्रकाश मिश्र ने किया ।मंच की ओर से समस्त गीताभ परिवार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम संयोजक श्री अरुण कुमार चतुवेदी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।विश्व ब्रहाऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधिश्वर ब्रह्मऋषि विभूति श्री बी के शर्मा हनुमान, वरिष्ठ समाजसेवी छोटे लाल कनोजिया श्री वी एल बत्रा अमित्र ,श्री भूपेंद्र त्यागी,श्री बृजनन्दन पचौरी,श्री दीपक दीप,डॉक्टर राजीव त्यागी राज सहित पाठ एवं कार्यक्रम के उपरांत स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया गया इस मौके पर अधिक संख्यामें कवि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।सुशील सक्सेना, भूपेंद्र त्यागी कवि, डॉ राजीव पांडे कवि, डॉ. नवोदिता शर्मा, कवित्री, स्नेहलता भारती कवित्री, आदि प्रमुख रहे।

रिपोर्टर राहुल कंसल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!