करप्शन फ्री इंडिया ने किया अन्ना हजारे को आमंत्रित
मूढ़ी बकापुर ग्राम दिवस में शामिल होंगे अन्ना हजारे
औरंगाबाद :करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने अपने साथियों सहित महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि गांव पहुंच कर देश के सुविख्यात वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे को अपने पैतृक गांव मूढ़ी बकापुर जनपद बुलंदशहर के ग्राम दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए न्योता दिया। अन्ना हजारे ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया।
विदित हो कि चौधरी प्रवीण भारतीय के पैतृक गांव मूढ़ी बकापुर में प्रत्येक वर्ष ग्राम दिवस समारोह करप्शन फ्री इंडिया के सौजन्य से 10 नवंबर को आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर गांव के बुजुर्गों एवं प्रतिभाशाली युवा छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया जाता है तथा देश भक्ति गीतों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं
चौधरी प्रवीण भारतीय के साथ कृष्ण पाल यादव,आकाश नागर, गौरव शर्मा संदीप पठारे, श्याम पठारे आदि मौजूद रहे,