ग्रेटर नोएडा

जूनियर हाई स्कूल में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (PTM) का किया गया आयोजन

ग्रेटर नोएडा:आज जूनियर हाईस्कूल नंगला चरणदास ब्लॉक बिसरख में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (PTM) का आयोजन किया गया

PTM के अवसर पर विद्यालय में नवंबर माह में 100% उपस्थिति वालों बच्चों को सम्मानित किया गया तथा अभिभावकों से बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी के बारें में भी चर्चा की गई।

पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता गतिविधि के तहत स्कूल में अभिभावकों एवं स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों और प्लास्टिक प्रदूषण पर विस्तृत चर्चा की गई। अभिभावकों को बताया गया कि GEAG–HCLF और स्कूल के अध्यापक मिलकर बच्चों को इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर किस प्रकार जागरूक कर रहे हैं, तथा वे स्वयं भी घर एवं समुदाय स्तर पर पर्यावरण संरक्षण में कैसे योगदान दे सकते हैं।

बच्चों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटक “पृथ्वी बीमार है” विशेष रूप से सराहनीय रहा। इस नाटक में दिखाया गया कि कैसे प्रदूषण और मानव गतिविधियों के कारण हमारी पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के गंभीर प्रभाव सामने आ रहे हैं। बच्चों की शानदार अभिनय क्षमता और संदेशपूर्ण प्रस्तुति ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों को प्रभावित किया।

बैठक में प्रधानाध्यापिका श्रीमती मनीषा, जूनियर शिक्षक संघ मेरठ मण्डल अध्यक्ष उमेश राठी, गरिमा मिश्रा, सीमा चौधरी, गीता सती, सीमा शर्मा, शमीम सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!