कस्बे में ओयो होटलों की पुलिस टीम ने की जांच, एक ओयो मिला बंद
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) जिले भर में अय्याशी के अड्डों के रूप में बदनाम ओयो होटलों की रविवार को पुलिस ने जांच पड़ताल की। कस्बे में चल रहे तीन ओयो होटलों में से दो में कोई एंट्री नहीं मिली जबकि एक होटल बंद मिला। जानकार बताते हैं होटल संचालक पुलिस की जांच की खुफिया जानकारी मिलते ही होटल में ताला लगा कर खिसक लिया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार के निर्देश पर कस्बा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार अहलावत ने पुलिस टीम और कुछ विडियो बनाने वालों को साथ लेकर कस्बे के ओयो होटलों की रविवार को जांच पड़ताल की। जांच में पाया गया कि दोनों होटलों में कोई एंट्री नहीं मिली। जबकि एक होटल बंद मिला।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल जारी रहेगी। गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल