रोज़गार को लेकर किसान एकता संघ ने आंदोलन की रूपरेखा कि तैयार
दनकौर : रविवार को किसान एकता संघ के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. सोरन प्रधान के नेतृत्व में कैंप कार्यालय दनकौर में बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 12 अगस्त को किसानों के बच्चों को स्थायी रोज़गार दिलाने के लिए यीडा क्षेत्र के सेक्टर 24 में वीवो मोबाईल कंपनी की फ़ेक्ट्री पर विशाल धरना-प्रदर्शन के साथ आंदोलन किया जायेगा उससे पूर्व संगठन द्वारा क्षेत्र के गाँवों का भ्रमण करके आंदोलन के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा। संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि आगामी 03 अगस्त से संगठन के पदाधिकारी क्षेत्र के गाँवों में घर-घर जाकर लोगों को आंदोलन के लिए जागरूक करने का काम करेंगे, उन्होंने बताया कि कंपनी प्रशासन के तानाशाही रवैये के कारण किसानों में भारी रोष है और जब तक किसानों की सभी माँगों को निस्तारण नहीं हो जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौक़े पर सोरन प्रधान, श्री कृष्णा बैसला, रमेश कसाना, अखिलेश प्रधान,वनीष प्रधान, पंडित प्रमोद शर्मा, विक्रम नागर, पप्पे नागर, उमरु प्रधान, उमेद एडवोकेट, सतीश कनारसी, जयप्रकाश नागर,सोनू योगी, नैन सिंह, सचिन नागर, देवेंद्र नागर, अरुण खटाना, प्रवीण चौधरी, दुर्गेश शर्मा, बाबू सलेमपुर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे