ग्रेटर नोएडा

जिला कारागार में शिवपूजन भजन रूद्राभिषेक में कैदियों के साथ शामिल हुए कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान 

ग्रेटर नोएडा:आज  कारागार मंत्री श्री दारा सिंह चौहान  द्वारा जिला कारागार गौतमबुद्धनगर का भ्रमण किया गया। कारागार के मुख्य द्वार पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

श्री बृजेश कुमार, अधीक्षक, श्री राजेश कुमार मौर्या व श्री संजय कुमार शाही कारापाल जिला कारागार गौतमबुद्धनगर द्वारा स्वागत किया गया।

सर्वप्रथम मंत्री जी द्वारा कारागार में अंदर 10 नग एकल कक्ष कारागार चिकित्सालय हेतु, जेल इंडोर जिम एण्ड वेलनेस सेन्टर, 10 नग एकल कक्ष महिला अहाता एवं तीन नग गोदाम(जेल गोदाम) का उद्घाटन किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा कारागार परिसर में पेयजल हेतु ट्यूबेल व सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया। तदोपरांत माननीय कारागार मंत्री जी द्वारा कारागार के कौशल-विकास सेन्टर का अवलोकन किया गया।

बंदियों द्वारा स्थापित की गयी औशधि वाटिका जहॉ ब्राहृी, अष्वगंधा,सर्वगंधा इन्सुलिन जैसी औशधि बंदियों द्वारा लगायी गयी हैं,का अवलोकन किया गया। कौशल-विकास केन्द्र में बंदियों द्वारा सिलाई प्रशिक्षण, हेयर कटिंग प्रषिक्षण, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, डांस व संगीत कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त कारागार में कौशल-विकास सेन्टर पर कैंचुओं द्वारा निर्मित ऑर्गेनिक खाद वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन विधि को देखा गया जिसे कारागार में खेतों व वाटिका में उपयोग किया जाता है। इसके बाद कारागार के कौशल-विकास केन्द्र में बंदियों द्वारा सिलाई प्रशिक्षण जो कि श्री मिथुन प्रताप सिंह के एम0 एण्टरप्राईजेज के सहयोग से चलाया जा रहा है,  ब्यूटीशियन हेयर कटिंग सैलून व एच0सी0एल व इण्डिया विजन फाउण्डेशन के सहयोग से निर्मित, कम्प्यूटर प्रषिक्षण, व प्रोमथियस स्कूल के सहयोग से मेडिटेशन कॉन्फ्रेंस सेंटर,डिजिटल लाइब्रेरी के साथ कारागार में चल रहे हॉबी कोर्सेज गायन वादन नृत्य वाटिका को देखा गया। बंदियों की प्रस्तुति अत्यंत मनोहरी रही। एल0ई0डी0 सेन्टर जो वी0एस0एनर्जी के सहयोग से स्थापित है,पर बन रहे झालर,झूमर दिये, तथा मूर्तिकला,आर्टक्राफ्ट व देवेन्द्र सिंह के सहयोग से कारागार पर चलाये जा रहे मधुमक्खी पालन की सराहना की गयी।

कारागार में प्रत्येक सोमवार को हो रहे शिवपूजन भजन रूद्राभिषेक के अंतर्गत अंतिम सोमवार का हो रहे रूद्राभिषेक में सहभागिता करते हुये शिव बारात में बंदियों के साथ सम्मिलित होकर रूद्राभिषेक किया गया। कारागार में आयोजित ऐतिहासिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री जी ने श्री शिवजी की पूजा अर्चना कर कारागार के सभी कैदियों, कर्मचारियों, और क्षेत्रवासियों के लिए सुख, समृद्धि, और शांति की कामना की। रुद्राभिषेक के इस धार्मिक आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना और प्रत्येक व्यक्ति की जीवन में शांति एवं समृद्धि लाना था। इस पूजा में कारागार में बंद कैदियों ने भी भाग लिया और अपने जीवन में सुधार के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री जी ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन न केवल आध्यात्मिक शांति को बढ़ावा देते हैं, बल्कि यह समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी देते हैं। इस अवसर पर मंत्री जी ने यह भी कहा कि वह हमेशा समाज में सुधार और बेहतर जीवन के लिए कार्यरत रहेंगे। साथ ही, उन्होंने कारागार में सुधारात्मक उपायों पर जोर देते हुए, जिला कारागार गौतमबुद्धनगर के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कैदियों के पुनर्वास और उनकी मानसिक शांति के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा कि गयी। आयोजन के बाद मंत्री जी ने सभी उपस्थित लोगों से एकजुट होकर समाज की भलाई के लिए काम करने की अपील की।

इस कार्यक्रम के अवसर पर जेल अधीक्षक श्री बृजेश कुमार, कारापाल श्री संजय कुमार शाही व श्री राजेश कुमार मौर्या, उप कारापाल श्री सुरजीत सिंह, श्री शिशिरकंात कुशवाहा, श्री कमलचन्द्र,श्री अनूप कुमार, श्री अनुज कुमार, श्रीमती ज्ञानलता पाल, श्रीमती मनोरमा सिंह आदि अधिकारीगण/कर्मचारीगण व समाजसेवी श्री राजा सैफी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन श्री राजा सिंह द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!