दनकौर
यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की समस्याओं को लेकर रौनीजा पर धरना जारी

दनकौर:आज यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की समस्याओं को लेकर टीकम सिंह की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के बैनर तले आज 96 वें दिन भी गांव रौनीजा पर धरना जारी रहा धरना स्थल पर बैठे सभी पदाधिकारीयों ने 12 नवंबर को फलैदा कट पर होने जा रही महापंचायत को सफल बनाने के लिए तथा गांव गांव जाकर प्रचार प्रसार करने के लिए कमेटी गठित करने पर विचार किया जिस पर सभी की सहमति रही।आज के धरने पर टीकम सिंह, घनश्याम सिंह, शिब्बू मुखिया, उदयपाल सिंह, ओमपाल सिंह, रंन्नू, शीले, शेलेंदर, आकिल खान, शिवचरणी, लखपत सिंह, हरिओम सिंह अनिल भाटी, सुनील भाटी आदि उपस्थित रहे,





