दनकौर
सरस्वती शिशु मन्दिर में मनाया गया रक्षा बंधन कार्यक्रम
दनकौर: सरस्वती शिशु मंदिर मारपाड़ा दनकौर मे रक्षा बंधन कार्यक्रम मनाया गया श्री मति नीतू प्रमुख रही प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा ने रक्षा बंधन से जुड़ी घटनाओं के साथ कहानी सुनाई मुख्य वक्ता श्री मति विनीता ने भी रक्षा बंधन के बारे मे बताया,
इस अवसर पर बच्चों ने स्वयम् राखी बनाई बहनों ने भैय्याओं को राखी बांधकर मिठाई खिलाई कु सपनाज, कु वंशिकाज, कु भावना,ज्ञान प्रकाश शर्मा नरेन्द्र शर्मा आदि भी रहे,