दनकौर

सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कॉलेज रबूपुरा ने नगर में निकाली भव्य रैली

रबूपुरा :विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कॉलेज, रबूपुरा, जिला गौतम बुद्ध नगर  ने आज स्वंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर रबूपुरा नगर में एक भव्य रैली निकाली। जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रों आचार्य -आचार्या एवम समिति के सदस्यों सहित प्रबंधक  उमेश कुमार गर्ग  विद्यालय के प्रधानाचार्य  रामकरन सिंह दक्ष जी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

रैली में विद्यालय के बैनर तले NCC के जवान सरस्वती की झांकी, सुभाष चंद बोस की झांकी , विद्यालय घोष, रानी लक्ष्मी बाई ,भगत सिंह तथा चंद्रशेखर आजाद की झाकियों के साथ भारत माता की भव्य सवारी का संचालन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम में कोतवाली रबूपुरा का संपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!