बुलन्दशहर

झोलाछाप जच्चा बच्चा केंद्र सील, बिना डिग्री क्लीनिक चला रही थी लेडी डाक्टर 

स्वास्थ्य विभाग ने की सिलिंग कार्रवाई 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक झोलाछाप जच्चा बच्चा केंद्र सील किया है। यह कार्रवाई सी एम पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पर तैनात डॉ तहसीन रज़ा और फार्मासिस्ट नरेंद्र रावत की टीम ने औरंगाबाद के मौहल्लापुरानी घास मंडी बी एस एन टावर के पास अवैध रूप से चल रहे एक प्रसव क्लिनिक की जांच पड़ताल की। मौके पर मौजूद डॉ नीतू मांगने पर कोई भी वैध चिकित्सा प्रमाण पत्र नहीं दिखा सकी। टीम ने अवैध रूप से चलाये जा रहे क्लिनिक पर सील लगा दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी के अस्पताल अधीक्षक डॉ हरेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त क्लिनिक की शिकायत सी एम पोर्टल पर दर्ज कराई गई थी जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर सीलिंग की गई है,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!