हरिद्वार से एक सौ एक लीटर गंगाजल लाने पर रवि को युवाओं ने किया स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित

औरंगाबाद( बुलंदशहर )कस्बे का एक साहसी युवक हरिद्वार से एक सौ एक लीटर गंगाजल पदयात्रा द्वारा लेकर आया। खास बात यह रही कि उसने बिना किसी अन्य सहयोगी के खुद ही अपने दम पर यह अद्भुत पराक्रम दिखाया।
कस्बा औरंगाबाद के पवसरा रोड निवासी रवि सैनी उर्फ गोलू भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए बुधवार को हरिद्वार से एक सौ एक लीटर गंगाजल पदयात्रा द्वारा लेकर नागेश्वर मंदिर पहुंचा। इस साहसी युवक ने अपनी इस यात्रा को 45 दिनों में पूरा किया। इस युवक ने यह काम बिना किसी अन्य सहयोगी की मदद लिए कर भक्ति और साहस का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत कर दिखाया। रितिक ज्वैलर्स एवं रिद्धि सिद्धि ज्वैलर्स बाबा ज्वैलर्स के रवि कटारिया बौबी कटारिया अमन गिरी गोलू वर्मा आदि ने रवि सैनी उर्फ गोलू को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मनोज गर्ग मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल