दनकौर

डायट में हुआ दो दिवसीय कला, क्राफ्ट एवं संस्कृति महोत्सव 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम में लगभग 100 प्रतिभागी हुए सम्मिलित

“कला मानव जीवन का अभिन्न अंग- प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक श्री राज सिंह यादव

दनकौर:जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में हुआ दो दिवसीय कल क्राफ्ट एवं संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया, आज के कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डायट गौतम बुध नगर एवं सहायक शिक्षा निदेशक अर्चना गुप्ता तथा मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर ग़ज़नफर ज़ैदी, पूर्व डीन, फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक श्री राज सिंह यादव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि “कला मानव जीवन का अभिन्न अंग है। कला के माध्यम से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। कलाकार केवल वह ही नहीं जो चित्र बनाता है, बल्कि वह भी कलाकार है जो कला को समझने, परखने और उसके सौंदर्य को देखने की दृष्टि रखता है।”उन्होंने भारत के प्रमुख कलाकारों के कार्यों से प्रतिभागियों को परिचित भी कराया।

आज के कार्यक्रम में जनपद के प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों एवं डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न पेंटिंग एवं कला कृतियों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनकी सभी ने सराहना की।

निर्णायक मण्डल में उत्कृष्ट पेंटिंग चयन हेतु दो सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जिसमें श्री शशिकांत तिवारी प्रवक्ता कला, हापुड़),डॉ. प्रतीक सागर अस्सिटेंट प्रोफेसर शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा समिति सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।

समिति के सदस्यों द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग प्रस्तुत करने वाले 12 प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया व कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्या/सहायक शिक्षा निदेशक श्रीमती अर्चना गुप्ता ने धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में संकाय सदस्य में डॉ रेनू राईटियस , नीता सिंह, संदीप कुमार, धनराज, अर्चना पांडेय, अर्चना आर्य, निधि त्यागी, नियाज़ वारिश एवं कार्यालय स्टाफ सक्रिय रूप से शामिल रहे,

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री भोला कुमार एवं सह नोडल राजेश खन्ना रहे, जिन्होंने संपूर्ण आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। सभी शिक्षक एवं शिक्षणार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभाग का प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!