बुलन्दशहर

अरसे से खराब पड़े आर ओ वाटर कूलर सुना रहे औरंगाबाद के चहुंमुखी विकास की गाथा 

सर्वेसर्वा बजा रहे भ्रष्टाचार की गोद में चैन की बंशी ,जनता बहा रही अपनी बदहाली पर खून के आंसू 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )नगर पंचायत औरंगाबाद में जनता को स्वच्छ जल मुहिया कराने की गरज से लगाये गये आर ओ वाटर कूलर अरसे से खराब पड़े हुए हैं। नगर पंचायत के सर्वेसर्वाओं को इस सबसे कोई सरोकार दिखाई नहीं देता। भृष्टाचार रिश्वतखोरी और कमीशनखोरी में मशगूल अधिकारी कर्मचारी चैन की बंशी बजा रहे हैं जनता अपनी बदहाली पर खून के आंसू बहा रही है लेकिन किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं है।

स्वच्छ जल संसाधन मुहैया कराने की गरज से नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च कर कस्बे में जगह जगह सार्वजनिक आर ओ वाटर कूलर लगवाये गये थे। इनके रख-रखाव पर भी हर महीने एक मोटी रकम ख़र्च की जा रही है। लेकिन हकीकत इसके सर्वथा विपरीत है। कागज़ों में भले ही आर ओ के रखरखाव और मरम्मत कार्य पर कुछ भी व्यय दिखाया जा रहा हो।

वास्तव में हकीकत इसके कोसों दूर है। अधिकांश स्थानों पर वाटर कूलर खराब पड़े हुए हैं। गंदगी का माहौल ऐसा है कि पानी पीने का मन ही ना करे। टोंटी खराब हो गई हैं कहीं कहीं पानी बहता नजर आ रहा है। एक जगह पर तो टोंटी खराब हो गई है तो नगरपंचायत की शह पर समर सीबल की तरह यूज कर रहे हैं लोग। जाहिर है कि समरसीबल की तरह इस्तेमाल करने पर कितना पानी व्यर्थ में जाया किया जा रहा है। लेकिन किसी को भी इस सब को देखने की चिंता नहीं है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!