बुलन्दशहर

रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी ने मनाया धूमधाम से दीपावली महोत्सव

बुलंदशहर:रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी द्वारा अलका मोटल में दीपावली महोत्सव अरविंद गर्ग, सुमित मित्तल, अजय गोयल, दिव्यांशु बंसल, के संयोजन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया तंबोला लकी नंबर हर किसी को इनाम, और अनेक गेम का सभी सदस्य ने भरपूर आनंद लिया दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं के साथ क्लब के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को दीपावली गिफ्ट प्रदान किया

कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रा द्वारा चांदी का सिक्का निकला गया शिवम अग्रवाल रहे विजेता,

कार्यक्रम के सफल एवं सुंदर आयोजन के लिए अरविंद गर्ग, सुमित मित्तल, दिव्यांशु कंसल, अजय गोयल, को प्रदीप अग्रवाल दीपक बंसल ,मनोज गोयल, एवं राजीव अग्रवाल ने पटका पहनकर सम्मानित किया,

अर्जित गर्ग, अंकुर अग्रवाल,अजय कंसल, अजय मित्तल, विभु बंसल, डॉ नवीन, डॉक्टर सचिन, नवीन गर्ग, लवकेश गुप्ता, गोपाल गर्ग,आर्किटेक्ट अंकुश गोयल, जय मित्तल, शिखर अग्रवाल ,जुगनेश बंसल, CA अंशित अग्रवाल,ca आयुष बंसल, अमित गर्ग, कृष्ण गोपाल, नीरज राघव, मनोज गोयल,विपिन अग्रवाल, विनय गुप्ता,आदि का सहयोग रहा,

रिपोर्ट- संजय गोयल सह संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!