टैक्टर के पहिए के नीचे आकर युवती की दुखद मौत
पोस्टमार्टम के पश्चात पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा ,मामा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

औरंगाबाद (बुलंदशहर )गांव मूढ़ी बकापुर में शुक्रवार की दोपहर एक युवती की चलते टैक्टर के पहिए के नीचे आकर दुखद मौत हो गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।मृतका के मामा की तहरीर पर पुलिस ने नामजद टैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
गांव मूढ़ी बकापुर निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र दलवीर सिंह की भांजी मोनिका उम्र लगभग 18 वर्ष जिसे उन्होने बेटी की तरह पाला था खेतों में काम करने जा रही थी। गांव के टैक्टर चालक सोनम पुत्र समय सिंह ने मोनिका को उसके मना करने के बाबजूद टैक्टर पर बैठा लिया। तीव्र गति से चल रहे टैक्टर से मोनिका अचानक गिर कर पहिये के नीचे आकर बुरी तरह ज़ख़्मी हो गयी। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया। मृतका का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव चरौरा मुस्तफाबाद में कर दिया गया। रिपोर्ट मृतका के मामा राजेन्द्र सिंह ने दर्ज कराई है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल