आबादी के बीच संचालित शराब के ठेकों को लेकर सैनिक प्रकोष्ठ ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

दनकौर:आज जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ लौकेश शर्मा के नेतृत्व में गांवों में आबादी के बीच संचालित शराब के ठेकों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता मास्टर महकार नागर ने बताया कि घनुवास तहसील दादरी के अंतर्गत गांव के बीच में देशी शराब का ठेका पहले से चल रहा है जिसके संबंध में जिलाधिकारी के नाम प्रशासनिक अधिकारी रविन्द्र सिंह को ज्ञापन दिया । इसी संदर्भ में जनवरी माह में भी जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था तब उन्होंने दो माह बाद हटाने का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक कोई क़दम नहीं उठाया गया है जबकि पता चला है कि अंग्रेजी शराब और बीयर का ठेका भी वहीं के लिए प्रस्तावित है। ठेके के पास तीन मंदिर है और एक विद्यालय संचालित है।
इसी तरह जनपद में कई ठेके चल रहे हैं जोकि पूरी तरह से गैरकानूनी है। तथा गांव में माहौल खराब होने का हर वक्त खतरा बना रहता है यदि इन्हें तत्काल प्रभाव से आबादी से दूर नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन होगा जिसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा।इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष भानु प्रकाश,अमन शर्मा,हेमूभाटी, आनंद दरोगा, आनंद भाटी, महेश तंवर, सुखवीर नागर, अशोक कटारिया, गजेन्द्र, जुल्फीकार, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।