बुलन्दशहर

महिला दिवस पर छात्राओं को प्रोटीन डाइट किट्स और रीयूजेबल सैनिटरी पैड्स किए वितरित

बुलंदशहर:महिला दिवस 2025 के अवसर पर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के सहयोग से केयर फॉर स्माइल फाउंडेशन द्वारा संचालित मेंस्ट्रुअल हाइजीन अवेयरनेस कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बुलंदशहर में किया गया,

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरी छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता, स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक बनाना रहा। छात्राओं को प्रोटीन डाइट किट्स और रीयूजेबल सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए। साथ ही विद्यालय परिसर में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर मशीन भी स्थापित की गई।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य  मोहित सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई और इस सराहनीय पहल के लिए भारत पेट्रोलियम तथा केयर फॉर स्माइल फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

केयर फॉर स्माइल टीम से  गिरीश भारद्वाज, श्रीमती विशाखा शर्मा एवं सहयोगी टीम ने कार्यक्रम का प्रभावी संचालन किया।

यह पहल समाज में बेटियों के स्वास्थ्य, गरिमा और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

रिपोर्ट -संजय गोयल सह संपादक (ग्लोबल न्यूज 24×7)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!