बुलन्दशहर
संजीव गुप्ता बने सरदार वल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर
शिक्षक भानु प्रकाश गुप्ता के सुपुत्र ने किया कस्बे का नाम रोशन

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) कस्बा निवासी संजीव कुमार गुप्ता ने सरदार वल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी मेरठ में बुधवार को एसोसिएट प्रोफेसर का पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पूर्व वे बिहार यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे।
कस्बे के जाने-माने शिक्षक भान प्रकाश गुप्ता के होनहार सुपुत्र संजीव कुमार गुप्ता ने अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में शिक्षा ग्रहण की थी। उनके बड़े भाई समाजसेवी राजीव गुप्ता ईलना वाले गुप्ता जी के रूप में क्षेत्र भर में लोकप्रिय और चर्चित समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं।
मिलन और मधुर स्वभावी संजय कुमार गुप्ता की नवीन तैनाती से कस्बे में हर्ष और खुशी व्याप्त है। अनेक गणमान्य लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल