नागेश्वर मंदिर परिसर में जन्माष्टमी महोत्सव में हुआ संकीर्तन
हरी नाम संकीर्तन में कैलाश शर्मा और रवि कुमार ने मचाई धूम

औरंगाबाद( बुलंदशहर)श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में हरी नाम संकीर्तन में जहांगीराबाद से पधारे कैलाश शर्मा और रवि कुमार ने धूम मचा दी। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाव विभोर हो भक्ति गीतों का रसपान किया।
प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में श्री श्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में आयोजित हरी नाम संकीर्तन का शुभारंभ मंदिर के महंत आचार्य कुलदीप शास्त्री ने पूजा अर्चना करने के साथ किया। जहांगीराबाद से पधारे गायक कलाकारों कैलाश शर्मा और रवि कुमार ने भक्ति गीतों का अजब समा बांधा।भाव विभोर होकर श्रृद्धालु जमकर थिरके।
मध्य रात्रि तक चले कार्यक्रम में स्थानीय गायक कलाकारों राजेश गर्ग टीनू, पुनीत सिंघल, राजीव गुप्ता आदि ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
व्यवस्थाओं में मंदिर के सेवादारों कैलाश कुमार अग्रवाल योगेश कुमार अग्रवाल दीपक अग्रवाल दीनू नितिन सिंघल, मनोज गर्ग,टीटू सर्राफ मनीष सिंघल, संतोष सचिन सोनी संजय सोनी बलबीर शर्मा आदि ने सहयोग किया। सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल