बसंत पंचमी महोत्सव पर हुआ संकीर्तन, श्रृद्धालुओं ने खेली फूलों भरी होली
गायत्री सत्संग भवन में हुआ आयोजन
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) मौहल्ला जाटान स्थित गायत्री सत्संग भवन मंदिर परिसर में सोमवार को बसंत पंचमी महोत्सव आयोजित किया गया। श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में आयोजित समारोह में खाटूश्यामजी का भव्य दरबार सजाया गया। अखंड ज्योति प्रचण्ड करने के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल के लोकप्रिय स्थानीय गायक कलाकारों ने पंच रस्म अदायगी करते हुए किया। संकीर्तन करते हुए श्रृद्धालुओं ने भक्ति भाव से श्याम बाबा का गुणगान किया। भक्ति गीतों पर श्रृद्धालुओं ने नृत्य किया और भक्ति धारा में जमकर गोते लगाये। राजेश गर्ग टीनू, अजय गोयल,सोनू सैनी नरेश सैनी सुरेश पंसारी राजीव गुप्ता राजेश गोयल विशाल वर्मा ने भक्ति गीतों का अजब समा बांधा।
बाबा के सेवादारों सोनू गुप्ता और दीपांशु ने पूजन कराया। आरती भोग एवं प्रसाद वितरण कर मध्य रात्रि तक चले कार्यक्रम का समापन किया गया। कैलाश कुमार अग्रवाल,ध्रुव कुमार सिंघल, गोलू वर्मा, अजय कुमार, अभिषेक, नितिन गुप्ता, आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल