बुलन्दशहर

सुंदर काण्ड पाठ के साथ किया संकीर्तन 

दे रात्रि तक किया श्रृद्धालुओं ने बाला जी महाराज का गुणगान 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )कस्बे के मौहल्ला जाटान स्थित राजेश गोयल गौरव गोयल के आवास पर शनिवार की देर शाम रामचरितमानस के सुंदर काण्ड अध्याय का सरस पाठ किया गया। श्रृद्धालुओं ने संकीर्तन कर देर रात्रि तक बाबा बाला जी महाराज का गुणगान भक्ति गीतों के साथ किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ राजेश गोयल गौरव गोयल ने सपत्नीक बालाजी महाराज की पूजा अर्चना करते हुए किया। तत्पश्चात श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में श्रृद्धालुओं ने सुंदर काण्ड का सामूहिक पाठ किया। सुंदर काण्ड पाठ के मध्य में मंडल के लोकप्रिय स्थानीय गायक कलाकारों ने भक्ति गीतों का अजब समा बांधा। बाला जी महाराज के भक्ति गीतों पर श्रृद्धालु भाव विभोर होकर जमकर थिरके।

मध्य रात्रि तक चले कार्यक्रम का समापन आरती उतार कर प्रसाद वितरण के साथ किया गया। संचालन अजय गोयल ने किया।

इस अवसर पर नितिन कुमार,पवन सैनी, डॉ कैलाश कुमार अग्रवाल, दीपक अग्रवाल दीनू,अभिषेक अग्रवाल, मोहित कुमार,जुगल किशोर, सचिन अग्रवाल पंकज अग्रवाल आलोक कुमार, विशाल कंसल, मूलचंद सैनी,रौबी गोयल, दीपांशु, डालचंद प्रजापति, अमित अग्रवाल, मनु अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, विशाल वर्मा,अमन गिरी, सोनू वर्मा चेतन कंसल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्रर अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!