बुलन्दशहर

विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डी एम रोड पर सप्तशक्ति संगम का हुआ कार्यक्रम

बुलंदशहर:विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डी एम रोड पर सप्त शक्ति संगम का हुआ कार्यक्रम हुआ,जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती हर्षिता सांगवान ने भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका के विषय में बताया और शिकारपुर की प्रधानाचार्य श्रीमती निशा गुप्ता ने कुटुंब प्रबोधन और पर्यावरण के विषय में मार्गदर्शन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मला कान्वेंट की पूर्व अध्यापिका निशी शर्मा ने की विशिष्ट महिलाओं में अनीता सिंह को सम्मानित भी किया गया विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका वंदना तिवारी इस कार्यक्रम की संयोजिका रहीं श्रीमती ज्योति ने कार्यक्रम संचालन किया,

कार्यक्रम में श्रीमती सनी ने आये हुए विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया अध्यापिका भावना ने शानदार फोटोग्राफी की प्रीति कोपल आदि अध्यापिका कार्यक्रम में उपस्थित रहीं कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहित चौहान के देखरेख में संपन्न हुआ,

रिपोर्ट -संजय गोयल सह संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!