सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल मंडी धनौरा ( अमरोहा ) में हुए विभागीय खेलकूद

अमरोहा:आज विद्या भारती आखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा सम्भल संभाग की विभागीय खेलकूद प्रतियोगिताएं हनुमानगढ़ चंदौसी में आयोजित की गई जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल मंडी धनोरा के भैया बहनों ने बहुत ही उत्कर्ष प्रदर्शन किया 
हर्षित भैया ने गोला फेक में द्वितीय ,रिले में प्रथम, लंबी कूद में प्रथम ,400 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,शिव भैया ने चक्का में प्रथम ,100 मीटर में प्रथम ,200 मीटर में प्रथम ,ऊंची कूद में प्रथम ,रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया ,
भैया रोहन ने रिले रेस में प्रथम ,600 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया,मयंक भैया ने रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया भैया वंश त्यागी ने 45 किलो वेट में कुश्ती में प्रथम स्थान प्राप्त किया,शिशु वर्ग में लव कुश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,
भैया काव्या ने गोल फेक में प्रथम , चक्का में प्रथम ,100 मीटर में प्रथम ,ऊंची कूद में तृतीय ,200 मीटर में द्वितीय रिले रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया,भैया हर्ष ने रिलीज में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,भैया राघव ने रिले रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया,भैया शिव कक्षा सप्तम एवंभैया काव्य कक्षा पंचम में चैंपियनशिप भी जीती ,






