जन आंदोलन को लेकर सरधना विधायक अतुल प्रधान ने ग्रेटर नोएडा के गांवों का किया तूफ़ानी दौरा
ग्रेटर नोएडा:आज मेरठ के सरधना से विधायक अतुल प्रधान ने 10 अक्टूबर को मेरठ कमिश्नरी पर होने वाले जन आन्दोलन को लेकर ग्रेटर नोएडा के दर्जनों गावो का तूफ़ानी दौरा किया जिसमें मुख्यतः डाबरा,रामपुर,लडपुरा सलेमपुर गुर्जर,नियाना,पीपलका,दाउदपुर,सिरसा,नवादा,अमरपुर,अटाई,ईमलिया, लुकसर सहित आदि गांवों में पंचायतें कि इस संबंध में विधायक अतुल प्रधान ने कहा की मेरठ कमिश्नरी पर 10 अक्टूबर को महँगी शिक्षा महँगा ईलाज सरकारी स्कूलों की दुर्दशा अस्पतालों द्वारा लगातार लूट मारी आम जनमानस इन समस्याओं से त्रस्त है पिछले दिनों भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकरमैने जिला मुख्यालय पर 10 दिन की भूख हड़ताल की थी लेकिन अब पिछले एक महीने से लगभग दो सौ से अधिक गावो का दौरा कर आंदोलन को सफल बनाने के लिए तीन रात ताक़त लगा दी है
उसी क्रम में आज ग्रेटर नोएडा के गांवों में पंचायत कर लोगों से आन्दोलन में पहुँचने की अपील की इस संबंध में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य आम जनमानस से दूर होते जा रहे हैं ग़रीब मज़दूर किसान इतने महंगे स्कूलों में अपने बच्चों को नहीं पढ़ा सकते हैं अस्पतालों लूट का अड्डा बनी हुई है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार का जनमानस की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है सिर्फ़ जाति धर्म के नाम पर लोगों को बाँटने का काम करती है विधायक अतुल प्रधान की पहल सराहनीय हैं बड़ी संख्या में लोग इस आंदोलन में शामिल होंगे
किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान ने कहा कि किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा ने इस जन आंदोलन को पूर्ण समर्थन है हज़ारों की संख्या में संगठन के कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के लोग इस आंदोलन में पहुँचेंगे जल्द ही ग्रेटर नोएडा में भी शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा,
इस मौक़े पर डा विकास प्रधान आलोक नागर बृजेश भाटी कृष्ण नागर लौकेश भाटी नरेंद्र भाटी शुभम चेची मनीष नागर मनीष खारी प्रदीप भाटी जय चेची अनुज नागर अनिल कसाना विपिन नागर विकास भाटी निक्की भाटी जगत बीडीसी सहित आदि लोग मौजूद रहे!