दनकौर
एक पेड़ मां के नाम:पौधे लगाओ, प्रकृति बचाओ

दनकौर: एक पेड़ मां के नाम पौधे लगाओ, प्रकृति बचाओ नारे के साथ आज गांव चचूला में वरिष्ठ किसान नेता व शिक्षा प्रेमी, प्रकृति के प्रति विशेष प्रेम रखने वाले मा.महकार नागर के नेतृत्व में अमरुद,टिकोमा, तथा पिलखन के 10पौधे लगाए गए,
इस अवसर पर प्रकृति प्रेमी महकार नागर ने बताया कि हम पिछले लगभग 20 वर्षों से इस अभियान में लगे हुए हैं हमारे लगाए गए पौधे आज विशाल वृक्ष बनकर जनमानस को फल तथा छाया प्रदान कर रहे हैं जब कभी उस क्षेत्र से गुजरते हैं तो मन खुश हो जाता है कि ये पौधे हमने लगाए थे। पेड़ पौधे जीवन का आधार हैं प्रकृति के संतुलन में महती भूमिका निभाते हैं।इस पुनीत कार्य में अश्विनी नागर,यश नागर,शिवम शर्मा, धर्मेन्द्र डागर शामिल हुए।