औरंगाबाद( बुलंदशहर ) नेशन पब्लिक स्कूल के प्राइमरी विंग्स बच्चों को शनिवार को फन टि्प पर एम एम आर माल बुलंदशहर की सैर कराने ले जाया गया। सैर पर गये सभी बच्चों ने पूरा दिन स्कूली वातावरण से अलग रोमांच और कौतूहल से भरी दुनिया में बिताया। नन्हे मुन्नों ने इंडोर खेल क्षेत्र में ख़ूब लुत्फ उठाया और मिक्की माउस स्लाइड विशाल टै्म्पोलिन राकवाल क्लाइंबिंग प्ले जोन एरिया और टृेन की सवारी की।
मनोरंजक गतिविधियों के साथ साथ विद्मालय की ओर से बच्चों को अल्पाहार भी कराया गया। उक्त जानकारी देते हुए प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट एवं प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने बताया कि फील्ड टृिप एक शैक्षिक दौरे के अलावा बच्चों को बाहरी दुनिया का अनुभव साझा कराता है। बच्चों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बहुत अकल्पनीय दिवस करार दिया ,टूर संयोजिका बबिता सिंह व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल