ब्रेन ट्री ग्लोबल स्कूल – द वैदिक गुरुकुल, सिग्मा-2, ग्रेटर नोएडा. में हुआ बच्चों की रचनात्मकता और संस्कारों का अद्वितीय प्रदर्शन मुकुंदोत्सव-2025”

ग्रेटर नोएडा:“प्रकृति भूमि से ब्रह्मांड तक” का भव्य आयोजन ब्रेन ट्री ग्लोबल स्कूल द वैदिक गुरुकुल में “प्रकृति भूमि से ब्रह्मांड तक” विषय पर मुकुंदोत्सव-2025 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्य अतुल कृष्ण महाप्रभु जी एवं गिरिराज प्रभु जी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यालय के निदेशक श्री रोहित तोमर जी ने गुरुदेव श्री प्रेमानंद महाराज जी की चरण-वंदना कर दिव्य ऊर्जा का आह्वान किया तथा अपने माता-पिता के चरण स्पर्श कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथियों ने विद्यालय के वैदिक गुरुकुल मॉडल तथा संस्कार-आधारित शिक्षा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में प्रतिभा, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करते हैं।
बच्चों ने गुरु वंदना, सृष्टि की उत्पत्ति, प्रकृति-पूजन, चारों ऋतुओं, पंचतत्त्व और चारों युगों जैसी आकर्षक प्रस्तुतियों द्वारा धरती से ब्रह्मांड तक की यात्रा को मनोहारी रूप में साकार किया। प्रस्तुतियों में कला, अध्यात्म और ज्ञान का अद्भुत संयोजन देखने को मिला।
मुकुंदोत्सव-2025 विद्यालय की वैदिक शिक्षण परंपरा, बच्चों की प्रतिभा और भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी गहरी समझ का उत्कृष्ट प्रतीक बनकर उभरा।







