दनकौर
सरस्वती शिशु मंदिर ने घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत निकाली रैली
दनकौर:आज सरस्वती शिशु मन्दिर जूनियर हाई स्कूल दनकौर( गौतम बुद्ध नगर )के छात्रों द्वारा घर घर तिरंगाअभियान के लिए नगर में रैली निकाली गई प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा ने बताया कि उदघोष तथा गीत के साथ भारत माता के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के आवहन पर मंडल अध्यक्ष हरि दत्त शर्मा , महा मंत्री राजेंद्र योगी के सानिध्य मे रैली निकाली गई और तिरंगा झंडा वितरण किया गया है इस अवसर पर भाजपा नगर संयोजक अतुल मित्तल, भारतीय जनता पार्टी के कार्य कर्ता डॉ दीपक शर्मा, सभासद पति धर्मी भाटी , महेश वर्मा, नरेन्द्र शर्मा, ज्ञान प्रकाश शर्मा, वंशिक शर्मा, भावना ,सपना , विनीता , नीतू भी रहीं