एसडीएम ने पुलिस बल के साथ ईदगाह का किया निरीक्षण
कमेटी के पदाधिकारी को दिया आवश्यक निर्देश
छतारी : रविवार को शिकारपुर एसडीएम प्रियंका गोयल ने छतारी थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह के पुलिस बल के साथ ईदगाह निरीक्षण किया। इस दौरान ईदगाह और अन्य कमेटी के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
छतारी के पहासू रोड़ पर ईदगाह स्थित है। रविवार को शिकारपुर एसडीएम प्रियंका गोयल ने छतारी थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह के साथ ईदगाह का निरीक्षण किया है। एसडीएम ने नगर पंचायत के कर्मचारियों को साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने के आवश्यक निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने ईद उल अजहा के संबंध में मौलवियों तथा ईदगाह की कमेटी के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि ईद के त्योहार पर शासन के नियमों का पालन करें। खुले में कुर्बानी, सड़क पर नमाज न पढ़ने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर एसआई अशोक कुमार, भूपेंद्र सिंह सहित मौलाना और इमाम मौजूद रहे,
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा