एसडीएम ने राशन की दुकान का किया निरीक्षण
राशन की दुकान का स्टॉक रजिस्टर का किया अवलोकन , निरीक्षण के दौरान मिली गई कमियां
छतारी : शुक्रवार को एसडीएम ने दीपक कुमार पाल ने मामऊ स्थित राशन का दुकान का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉक रजिस्टर फ्री राशन पोस्ट, दुकान राशन स्टॉक की डिटेल बोर्ड पर नही मिली है। एसडीएम ने राशन की दुकान में मिली कमियों को लेकर सप्लाई इंस्पेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
शिकारपुर के गांव मामऊ स्थित राशन का शुक्रवार को एसडीएम दीपक कुमार पाल ने निरीक्षण किया। राशन की दुकान के निरीक्षण के दौरान राशन स्टॉक रजिस्टर सहित दुकान के स्टॉक में भिन्नता मिली है। दुकान के बाहर राशन स्टॉक बोर्ड पर राशन नहीं लिखा, अन्य जरूरी निर्देश को बोर्ड पर नही लिखा गया है। निरीक्षण के दौरान राशन डीलर की दुकान पर काफी कमियां मिली है। जिसको लेकर सप्लाई इंस्पेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए हैं। राशन की दुकान के निरीक्षण के दौरान मिली कमियों के आधार पर राशन डीलर से मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
एसडीएम ने कहा कि शासन के निर्देश के अनुसार लाभार्थियों को राशन का वितरण किया जाए। बिना किसी हेराफेरी के लाभार्थियों को राशन दिया जाए। राशन में हेरा फेरी करने पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा