बुलन्दशहर

एस डी एम सदर ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण व्यवस्था में खामी सहन नहीं होगी दिये कड़े निर्देश

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) उपजिलाधिकारी सदर नवीन कुमार रविवार को नगरपंचायत कार्यालय के समीप नगर पंचायत द्वारा संचालित रैन बसेरे के आक्समिक निरीक्षण पर पहुंचे। नेमपाल ओमदत्त नत्थी सिंह आदि कर्मचारियों को बुला कर उन्होंने रैन-बसेरे की बिजली पानी अलाव रजाई गद्दे साफ सफाई आदि की व्यवस्था की जानकारी ली। रैन-बसेरे में आने रूकने वालों के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि रात्रि में रैन-बसेरे में अलाव जलाने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा प्रकाश व पीने के पानी की व्यवस्था सुचारू ढंग से रखी जाये। साथ ही कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई करने की सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कर्मचारियों को रैन-बसेरे की नियमित साफ़ सफाई कराने के भी कड़े निर्देश दिए।
रैन बसेरे से वापस लौट रहे उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत कार्यालय के सामने अवैध अतिक्रमण हटाने गए स्थान पर पशु बंधे देखा तो पशु मालकिन राजवती को बुला कर अपने पशुओं को वहां से हटाने के निर्देश दिए तथा भविष्य में सार्वजनिक स्थान पर पशु नहीं बांधने की सख्त हिदायत दी। गौरतलब है कि नगर पंचायत के गाटा संख्या 1314में विगत दिनों नगर पंचायत ने अवैध अतिक्रमण हटवाया था और नगर पंचायत की मिल्कियत होने संबंधी बोर्ड उस स्थान पर लगवा दिया था जहां पशु बांधे जा रहे थे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!