बुलन्दशहर

सेवा भारती ने सम्मान समारोह एवं खिचड़ी सहभोज कर मनाया मकर संक्रांति पर्व

बुलंदशहर:गत वर्ष की भांति सेवा भारती बुलंदशहर ने सम्मान समारोह एवं खिचड़ी सहभोज कर मनाया मकर संक्रांति पर्व दिनांक 14-1-2025 स्थान- सरस्वती शिशु मंदिर शिवपुरी राजेबाबू रोड पर कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम का संचालन अक्षय प्रताप सिंह व उमेश चतुर्वेदी ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजीव अग्रवाल व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शारदा बहन व कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गंगा राम रहे कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर के हुआ। मुख्य वक्ता गंगाराम ने कहा देश हमें देता है सब कुछ हमें भी तो देश के लिए कुछ काम करना चाहेंगे जिससे हमारा योगदान देश को मिले और देश आगे बढ़े और भी वक्तों ने अपने विचार रखें व कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविता, तथा संस्कृति नृत्य प्रस्तुत किया,

इस अवसर पर सतीश उपाध्याय, संजय गर्ग ,कृष्ण गोपाल, अशोक शर्मा, नेम कुमार ,जयपाल सोलंकी, सचिन गर्ग, कमल किशोर, विकास चौहान, विवेक उपाध्याय, संजय महेश्वरी, राम अवतार प्रजापति, इंद्र मोहन लोधी, अजय उपाध्याय, अजीत सक्सेना, लक्ष्मीराज विधायक, पवन कुमार ,व मातृशक्ति में लक्ष्मी, कमलेश, सोनिया ,डॉक्टर ममता यादव, गीता बंसल, दीपमाला, मनीषा, रमा अग्रवाल, वे व्यापारीगण, अधिवक्ता गण नेतागण, डॉक्टर ,महिलाऐ व बच्चे एव सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!