सपेरा समाज को श्मशान के लिए मिली 2200 मी. भूमि

दनकौर:. रीलखा गांव में नाथ सम्प्रदाय के लोगों के लिए श्मशान न होने के कारण कल से गांव में लोग डेड बॉडी को लेकर धरने पर बैठे। किसान एकता संघ ने कहा कि काफी समय से नाथ समाज की समस्या चली आ रही थी जिसका किसान एकता संघ के प्रयासों से समाधान हो गया है,
श्मशान की मांग पिछले कई सालों से चली आ रही थी। किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन प्रधान जी कल से नाथ समाज के साथ थे। अध्यक्ष जी के प्रयास से आज यमुना प्राधिकरण के अधिकारी शिव अवतार SDM यमुना प्राधिकरण,बी पी सिंह SDM प्रोजेक्ट, श्याम सुंदर जेई,मनोज सिंह तहसीलदार मौके पर पहुचकर स्थिति का जायजा लिया। और तुरंत शमशान के लिए 2200 मीटर भूमि नाप कर दे दी,
इस मौके पर चौ सोरन प्रधान, दुर्गेश शर्मा, हेमराज बीडीसी,जे पी नागर, ओमकार नाथ, महेश नाथ,राजू नाथ,राझे नाथ,धूपनाथ, बद्रीनाथ, राकेश नाथ,हरीया नाथ,तारा नाथ,कमल नाथ आदि समाज के लोग मौजूद रहे।।