श्री हरिनाम भजन संध्या समिति ने किया 9 वें वार्षिक उत्सव का आयोजन

बागपत( उत्तर प्रदेश )बड़ौत नगर के कोताना रोड़ स्थित पंचमुखी मन्दिर में श्री हरिनाम भजन संध्या समिति द्वारा 9 वें वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भजन संध्या का शुभारम्भ बड़ौत नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पति अश्विनी तोमर द्वारा फीता काटकर व बड़ौत नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष अमित राणा द्वारा किया गया। आयोजनकर्त्ताओं द्वारा भजन संध्या में आये अतिथियों का तिलक लगाकर, माला व पटका पहनाकर व भगवानों के चित्र भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। भजन संध्या में गायक सचिन गुप्ता समेत अनेकों गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रद्धालुगण भजनों पर जमकर झूमे-नाचे-गाये। इस अवसर पर श्री हरिनाम भजन संध्या समिति के संरक्षक रमेश चन्द वशिष्ठ, संस्थापक सचिन कुमार गुप्ता, अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, सत्यवीर शर्मा, महामंत्री योगेश लखेरा, प्रवीण, अन्तर्राष्ट्रीय अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, आशीष वर्मा मेम्बर, मेम्बर कुलदीप, सचिन कुमार गुप्ता एलआईसी, संजीव गांधी, सुरेन्द्र प्रजापत सहित सैंकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर विवेक जैन