बुलन्दशहर

खाटू दरबार में हुआ श्याम संध्या का आयोजन 

देवशयनी एकादशी के अवसर पर हुआ संकीर्तन झूम उठे श्रृद्धालु 

औरंगाबाद (बुलंदशहर)देवशयनी एकादशी के अवसर पर श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में मां चामुण्डा मंदिर प्रांगण में स्थित खाटूश्याम दरबार में आयोजित श्याम संध्या में भक्ति गीतों का अजब समा बांधा गया। भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु भावविभोर होकर जमकर थिरके।

रविवार की देर शाम आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ श्याम बाबा की अखंड ज्योति प्रचण्ड करके पूजा अर्चना कर पंच रस्म अदायगी करते हुए किया गया। मुख्य यजमान राजीव गुप्ता ने पूजन किया। पूजन बाबा के सेवादारों सोनू कुमार और अमन गिरी ने संपन्न कराया।

हिमांशु अग्रवाल ने सरस्वती वंदना गुरु वंदना करते हुए संकीर्तन का शुभारंभ किया। मंडल के लोकप्रिय स्थानीय गायक कलाकारों हुक्म सिंह पवन सैनी सुरेश चंद्र पंसारी राजीव गुप्ता अजय गोयल रमेश लोधी संजीव गूर्जर ने एक के बाद एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर भक्ति रस गंगा बहाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहने दी। भक्ति गीतों पर श्रृद्धालु भावविभोर हो गये और थिरकने लगे।

इत्र वर्षा, मोरछडी भोग आरती के पश्चात प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

संचालन अजय गोयल ने किया। कैलाश कुमार अग्रवाल हरीशंकर गिरी, अमन सिंघल नितिन कुमार अभिषेक अग्रवाल अक्षय गोयल विशाल कंसल रुपेंद्र चावला दीपांशु मयंक सोनू निमचाना, कशिश सिंघल पंकज अग्रवाल राजेन्द्र पंसारी विशाल वर्मा नरेश सैनी ठाकुर सुशील कुमार आदि सैकड़ों लोगों ने बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई और बाबा का यशोगान किया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!