वालेंटियर पुलिस को सहयोग कर अपना कर्तव्य निभायें -एस पी सिटी शंकर प्रसाद
वालेंटियरों को प्रदान की विशेष टी शर्ट
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) एस पी सिटी शंकर प्रसाद ने कहा कि कांवड़ यात्रा सुचारू रूप से संपन्न कराने में वालेंटियरों का सहयोग पुलिस को अपेक्षित है। कांवड़ यात्रियों को कोई असुविधा ना हो यात्रा सुचारू रूप से सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसके लिए सभी वालेंटियर मनोयोग से अपना कर्तव्य निभायें और अपने चयन को सार्थक करें। एस पी सिटी रविवार को थाना परिसर स्थित आगंतुक कक्ष में वालेंटियरों को विशेष टी शर्ट वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस को सहयोग दें तथा एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभायें पुलिस सदैव आप और समाज हित में समर्पित रह कर अपनी ड्यूटी निभाती है ।
एस पी सिटी ने सभी कांवड वालेंटियर को स्पेशल टी शर्ट प्रदान की । केसरिया रंग की टी शर्ट में वालेंटियरों की पहचान दूर से ही सुगमता पूर्वक हो सकेगी।
इस अवसर पर थाना प्रभारी विनोद कुमार कस्बा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार अहलावत तथा दर्जनों वालेंटियर मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल