दनकौर

लीज डीड में तय शर्तों के बावजूद किसानों को नहीं मिल रहा लाभ

बिलासपुर :मंगलवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने 6 मार्च को शिक्षा, स्वास्थ्य व युवाओं के लिए रोजगार की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होने वाले पैदल मार्च के लिए संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के नेतृत्व में कुलीपुरा सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के युवा के जिलाध्यक्ष गौरव भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लीज डीड में प्राइवेट स्कूलों व अस्पतालों के लिए निर्धारित की गई शर्तों को अभी तक लागू नहीं कराने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन क्षेत्र के गांव गांव जाकर लोगों को उनके लिए लागू सुविधाओं के संबंध में जागरूक कर रहे है। गौरव भाटी ने बताया कि मंगलवार को कुलीपुरा, घंघौला सहित कई गांवों में जन सभाएं की व लोगों से बड़ी संख्या में 6 मार्च को पहुंचने का आह्वान किया। गौरव भाटी ने बताया कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ता क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के साथ 6 मार्च को पैदल मार्च निकालकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से मांग करेंगे कि लीज डीड की शर्तों को तुरंत पूरा करे।

इस दौरान मास्टर दिनेश नागर, गौरव भाटी, नरेश भाटी, जयवीर भाटी, अजयपाल प्रधान, रोहित कुमार, देवेंद्र भगत, रणवीर प्रधान, मोहित कुमार, धीर सिंह, शीशराम भाटी, जगदीश, प्रिंस भाटी व जितेंद्र भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!