सेंट एंजेल्स के खिलाड़ी आर्यन शर्मा ने तायक्वोंडो में जीता सिल्वर मेडल
बागपत(उत्तर प्रदेश) सीबीएसई द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सीबीएसई क्लस्टर गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इन क्लस्टर गेम्स में देश के सभी सीबीएसई स्कूल प्रतिभाग करते है। सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी आर्यन शर्मा ने मवाना में स्थित रुद्र इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई सीबीएसई क्लस्टर गेम्स में तायक्वोंडो में सिल्वर मेडल जीतकर स्कूल व जनपद का नाम रोशन किया। स्कूल के होनहार खिलाड़ी आर्यन शर्मा ने बालकों की अन्डर-19 आयु वर्ग के 55 – 59 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया एवं सीबीएसई नेशनल तायक्वोंडो चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया। नेशनल तायक्वोंडो चैंपियनशिप 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2024 को उधम सिंह नगर उत्तराखंड में आयोजित होगी। सिल्वर मेडल जीतकर आये आर्यन शर्मा का आज स्कूल प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अजय गोयल जी ने आर्यन शर्मा को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पीटीआई राजीव, बबलेश, सुनील, दीपक, संदीप, अजीत, सचिन, मोहित, हनुराज, सनोज, दिवाकर, शिवम, सुमित, ऋतुराज, सागर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर विवेक जैन