मथुरा में इलेक्ट्रिक बस के चालक सहित स्टाफ को किया सम्मानित
बस संचालन में अच्छा कार्य कर रहे थे चालक परिचालक

मथुरा : जनपद मथुरा में लोगों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए ग्रीन सेल मोबिलिटी द्वारा 50 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। शुक्रवार को मथुरा के इलेक्ट्रिक बस डिपो में बेहतर कार्य करने वाले चालक परिचालकों के साथ-साथ कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया है। जहां अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए कर्मचारियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
मथुरा के इलेक्ट्रॉनिक बस डिपो कार्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जनपद में इलेक्ट्रिक बस संचालन में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है। सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम अजित सिंह, एसपी मनोज यादव, एआरटीओ मनोज कुमार वर्मा सहित सहायक नगर आयुक्त कल्पना चौहान ने संयुक्त रूप से किया गया। जहां पर इलेक्ट्रिक बस संचालन कर रहे कर्मचारियों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इस दौरान इलेक्ट्रिक बस संचालन में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ग्रीन सेल मोबिलिटी के डिपो मैनेजर बलराम ने बताया जनपद में 50 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। बस संचालन में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर में काम्पसी सिस्टम्स के बिजनेस हेड आशुतोष वर्मा, अंबिकेश, सुशील मिश्रा, योगेंद्र कुमार के साथ समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा