बीडीआरडी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रक्षाबंधन पर दनकौर कोतवाली पहुंच पुलिसकर्मियों को बांधी राखी

दनकौर:आज 07 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के शुभ अवसर पर बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज, दनकौर की कन्या भारती की बहनों द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने कोतवाली थाना दनकौर पहुंचकर थाना अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह व वहां तैनात सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट की।
कार्यक्रम की प्रमुख रूबी चौधरी रहीं, जिन्होंने छात्राओं का नेतृत्व करते हुए पुलिसकर्मियों को राखी बाँधने की पहल की। विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहे और उन्होंने छात्राओं के इस नेक कार्य की सराहना की।
उन्होंने कहा, “पुलिसकर्मी समाज की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं और ऐसे में उनके प्रति सम्मान प्रकट करना हम सबका कर्तव्य है। छात्राओं का यह प्रयास प्रेरणादायक है।”
इस कार्यक्रम ने न केवल भाई-बहन के प्रेम को बल दिया, बल्कि समाज में सौहार्द एवं सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान की भावना को भी प्रोत्साहित किया।