बुलन्दशहर
शैक्षणिक भ्रमण पर पूसा संस्थान पहुंचे महाविद्यालय लखावटी के छात्र
नई तकनीकियों एवं उपज रिसर्च आदि की जानकारी हासिल की

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी के कृषि प्रसार विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण प्रोग्राम के दौरान छात्र छात्राओं ने पूसा संस्थान नई दिल्ली का भृमण किया।
शैक्षणिक भ्रमण पर निकले छात्र छात्राओं ने आई सी ए आर, आई ए आर आई पूसा कृषि विज्ञान मेला,आई सी ए आर हैडक्वार्टर नाक्स कांप्लेक्स, कृषि उद्यान प्रैसिडैंट हाउस के साथ साथ इंडिया गेट आदि स्थानों का भृमण किया। छात्रों ने यहां की नई तकनीकियों एवं उपज रिसर्च आदि के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। तथा प्राप्त जानकारी का सदुपयोग अपने क्षेत्र में कृषि विकास कार्यों में करने का प्रण लिया।
विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ एस के गुप्ता, अंशु भूपेंद्र कुमार मनीष पाल विनोद कुमार आदि ने मार्गदर्शन किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल